Wednesday 6 December 2017

Haryana GK Part 4



प्रश्न - किस भरतवंशी राजा ने हरियाणा से अपना विजय अभियान शुरू किया था ।
 उत्तर - सुदास ने
प्रश्न - महाभारत का प्रसिद्ध युद्ध प्रदेश में किस स्थान पर लड़ा गया था ।
उत्तर - कुरुक्षेत्र
प्रश्न - मुग़ल काल में हरियाणा में जनपदों का स्थान किसने ले लिया था ।
उत्तर - खापों ने
प्रश्न - बौद्ध काल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शामिल थे ।
उत्तर - कुरु और पांचाल
प्रश्न - प्रदेश का कौन सा स्थान अग्रेयगण की राजधानी था ।
उत्तर - अग्रोहा
प्रश्न - हरियाणा का थानेश्वर नामक नगर किस प्रसिद्ध राजा की राजधानी था ।
उत्तर - हर्षवर्धन
प्रश्न - 12 वीं शताब्दी में किस चौहान शासक ने हरियाणा प्रदेश पर आक्रमण कर तोमरों को पराजित किया था ।
उत्तर - अर्णो राजा
प्रश्न - गुलाम वंश के शासक बलबन ने हरियाणा के शक्तिशाली मेवो की शक्ति को नष्ट करने का प्रयास कब किया था ।
उत्तर - 1265 ई॰

No comments:

Post a Comment